सेंट्रल डेस्क: पंजाब में आज भगवंत मान कैबिनेट का शपथ ग्रहण हो गया है. मान कैबिनेट में कुल 10 मंत्री शामिल हुए हैं. चंडीगढ़ में हुए इस कार्यक्रम में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सभी नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण करने के बाद सभी मंत्रियों ने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की. बड़ी खबर यह है कि कैबिनेट की पहली बैठक दोपहर दो बजे होगी, जिसमें सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है.
आम आदमी पार्टी ने दूसरी बार विधायक बने सिर्फ दो ही नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी है. चीमा और मीत हेयर दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए हैं, जबकि बाकी आठ विधायक पहली बार चुने गए हैं. मनोनीत मंत्रियों में से पांच मालवा से, चार माझा से और एक दोआबा से है. साथ ही मनोनीत मंत्रियों में से दो डॉक्टर हैं. मंत्रियों को दिए जाने वाले विभागों की अभी घोषणा नहीं की गई है.
किन-किन नेताओं को मिली कैबिनेट में एंट्री?
हरपाल चीमा (दिरबा)
डॉ बलजीत कौर (मलौत)
हरभजन सिंह ईटीओ (जंडियाला)
डॉ विजय सिंगला (मनसा)
लाल चंद कटारुचक (भोआ)
गुरमीत सिंह मीत हेयर (बरनाला)
कुलदीप सिंह धालीवाल (अजनाला)
लालजीत सिंह भुल्लर (पट्टी)
ब्रह्म शंकर (होशियारपुर)
और हरजोत सिंह बैंस (आनंदपुर साहिब)