गोरखपुर/बीपी प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने पशुओं को फल खिलाए और एक पीपल का पेड़ भी रोपा।
योगी ट्वॉय ट्रेन से बाड़ों के सामने से होकर निकलते हुए गैंडे के बाड़े के सामने पहुंचे। वहां पीपल का पौधा रोपा।
इसके बाद बाड़े के अंदर मौजूद हर और गौरी नामक नर और मादा गैंडा को करीब 15 मिनट तक वे आवाज देकर बुलाते रहे। इसके बाद जब दोनों गैंडे नजदीक आ गए तो उन्हें अपने हाथों से केला और हरी पत्तियां खिलाई। इसके बाद मुख्यमंत्री तेंदुआ और बब्बर शेर के बाड़े के सामने पहुंचे और उन्हें भी आवाज दी। प्राणी उद्यान के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ चल रहे प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ. एच. राजा मोहन, पशु चिकित्सक डॉ. योगेश प्रताप सिंह और डीएफओ विकास यादव उन्हें वन्यजीव से जुड़ी जानकारियां दे रहे थे।
मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसएस उमेश कुमार सिंह उर्फ बल्लू, डीएम विजय किरण आनंद, मुख्य वन संरक्षक गोरखपुर मंडल भीमसेन, प्रभागीय वनाधिकारी गोरखपुर विकास यादव, क्षेत्रीय वनाधिकारी मुख्यालय रेंज सुधीर कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम राजेश कुमार पाण्डेय, प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वितीय चन्द्रभूषण पासवान, पशु चिकित्सक डॉ रवि यादव, वन दरोगा रोहित सिंह, वन्य जीव रक्षक शैलेश कुमार गुप्ता, नीरज सिंह कर्मचारी भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…