पूर्णिया : हेलो…कुछ व्यवस्था होगी, बहुत जरूरी है, एक ठो व्यवस्था कर दीजिये, जो रुपया लगेगा देंगे…

Local news पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। इस बार शराबबंदी ने पियक्कड़ों और तस्करों को काफी निराश कर दिया।शराब तस्करों ने कहा कि शराब के खिलाफ ऐसी पुलिसिया व्यवस्था आज तक हम लोगों ने नहीं देखी है। बताते चलें कि होली में शराब की बिक्री का कोई अंदाजा नहीं लगा सकते है।

शराब तस्करों की होली में सबसे अधिक मोटी कमाई होती है। होली में शराब का कोई रेट नहीं होता है। शराबबंदी से पहले शराब कारोबारी होली के एक महीने पहले ही शराब की पूरी खेप मंगा लेते थे, जिससे शराब कारोबारियों की कमाई बहुत मोटी होती थी। जब से शराबबंदी हुई है तभी से शराब कारोबारियों की नींद हराम हो गई है, लेकिन इस बार तो सबसे ज्यादा सरकार ने टाइट कर रखा है।

शराब तस्करों से लेकर पियक्कड़ों तक को इस बार पसीना छूट गया है। लोगों ने भी कहा कि इस बार की होली में कहीं भी हुड़दंग देखने को नहीं मिला। यहाँ तक कि शराब की होम डिलीवरी करने वालों को पुलिस ने घरों में कैद करवा दिया है। बताते चलें कि दो साल बाद लोग खुलकर एक-दूसरे से गले मिलकर होली की बधाइयाँ दी। जिला प्रशासन ने भी होली के मद्देनजर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखा था। किसी ने एक शराब तस्कर से एक ठो इंतजाम करने को कहा तो उधर से सीधे जबाब नहीं में मिला।

यह भी पढ़ें…