कानपुर : गम में तब्दील हुई होली की खुशी, नौ लोग पानी में डूबे, एक की मौत, पांच लापता

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर शहर में शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में नौ लोग डूब गए। पहली घटना महाराजपुर के नागापुर गांव में घटी। यहां गंगा में नहाते समय चार बच्चों समेत छह लोग डूब गए। इनमें तीन को बचा लिया गया। वहीं, दूसरी घटना पनकी इलाके में हुई, जहां तीन युवक डूब गए। इसमें एक की मौत हो गई जबकि दो लापता हैं।

सीओ सदर ऋषिकेश यादव ने बताया कि महाराजपुर के नागापुर गांव में शनिवार की सुबह चार बच्चे और दो युवक गंगा नदी में नहाने के दौरान बहाव की चपेट में आकर डूबने लगे। चीख-पुकार सुनकर घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने 11 साल की कुमकुम, 13 साल के अरविंद और 12 साल के शिवम को बचा लिया।

जबकि श्याम सुंदर (22), दिनेश (27) और साक्षी (12) गंगा में समा गए। काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चला। ग्रामीणों की सूचना पर महाराजपुर पुलिस और तीनों के परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। अब गंगा में डूबे तीनों की तलाश में पीएसी के गोताखोरों को लगाया गया है।

उधर, पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि पनकी रतनपुर निवासी ओम सिंह (17) अपने दोस्त नियंता (17) के साथ शुक्रवार दोपहर होली खेलने के बाद पनकी नहर में नहाने के लिए पहुंचे थे। यहां नहाने के दौरान अचानक नियंता नहर में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए ओम ने भी नहर में छलांग लगा दी और देखते ही देखते दोनों दोस्त नहर में डूबने लगे।

चीख-पुकार सुन राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने तक राहगीर पनकी नहर से अरमापुर की ओर बह गए। स्थानीय पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों की तलाश में जुटी है। शनिवार दोपहर तक दोनों का पुलिस और गोताखोर कुछ पता नहीं लगा सके।

यह भी पढ़ें…

पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि मेहरबान सिंह का पुरवा क्षेत्र में एकता पार्क के सामने होली के दिन नहाने के दौरान बर्रा निवासी शैलेंद्र (38) डूब गए थे। शनिवार को उनका शव पुलिस और गोताखोरों ने बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव मिलते ही परिवार में होली की खुशियां मातम में बदल गईं।