बेतिया पुलिस अंतर्गत बल्थर थाना क्षेत्र में डीजे बजाने पर पुलिस की कार्रवाई, बर्बर पिटाई से युवक की मौत

बेतिया

पुलिस आसूचना तंत्र विफल होने से घटना, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त, अग्निशमन वाहन फूँका

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत बल्थर थाना में पुलिस की पिटाई से एक युवक अनिरुद्ध कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बेतिया के बलथर थाना की पुलिस ने शनिवार को होली पर डीजे बजाने के आरोप में गाड़ी चलाने वाले एक युवक अनिरुद्ध की पिटाई कर दी।

आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत थाना में हो गई है। जिससे आक्रोशित युवक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की पुलिस पिटाई की वजह से युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि होली के दिन में डीजे बजाने को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान डीजे गाड़ी को चलाने वाले युवक अनिरुद्ध कुमार को पुलिस ने खूब पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस की हिरासत में युवक की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्थानीय थाना में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी किया। ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिस के थाना छोड़कर फरार होने की चर्चा भी सामने आई। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारी बल्थर के लिए रवाना हुए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों की तरफ से मांग की जा रही है कि जिन पुलिस पदाधिकारियों ने युवक की पिटाई की उनपर हत्या का मामला दर्ज़ किया जाए।

नरकटियागंज अनुमण्डल अन्तर्गत बलथर थाना की पुलिस व मृतक के परिजन की झड़प की खबर आ रही है। एक युवक अनिरुद्ध की मौत की ख़बर है, थाना को किया आग के हवाले करने, कई गाड़ियों के क्षतिग्रस्त करने की खबर भी है। एक पुलिसकर्मी के मरने व कई के घायल होने की खबर भी मिल रही है, उपर्युक्त तथ्यों की प्रशासनिक पुष्टि नही हुई है। अलबत्ता एक युवक अनिरुद्ध के मौत की पुष्टि हुई है। बलथर थाना पुलिस थाना छोड़कर भागने, हवाई फायरिंग की खबर आ रही है। आखिर प्रतिबंध के बाद भी डीजे बजाने की क्या जरूरत थी ? पुलिस के गुप्तचर कहाँ व क्या करते रहे ? ससमय करवाई होती तो शायद ऐसी घटना नही होती। कई थाना की पुलिस पहुँची वरीय पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर रवाना होने की खबर है।