कानपुर, बीपी डेस्क। नगर के नौनिहाल और पेशेवर क्रिकेटरों को अभ्यास करने के लिए अब सर्दी गर्मी और बरसात का मौसम आडे नही आएगा। अब इन क्रिकेटरों को अभ्यांस करने के लिए नगर में प्रदेश की पहली इन्डोर अकादमी क्रिकेटरों को समर्पित कर दी गयी है जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस क्रिकेट सामग्रियों का प्रयोग भी क्रिकेटर आसानी से कर सकेंगे।
नगर में अभी तक का यह पहला प्रयोग है जिससे क्रिकेटरों में खशी की लहर भी दौड गयी है। नगर की अपनी तरह की पहली इन्डोर क्रिकेट अकादमी का उदघाटन रविवार को महापौर प्रमिला पान्डेय ने फीता काटकर किया।
इस तरह की अकादमी में क्रिकेट का अभ्यास करने के लिए तीन तरह के विकेट तैयार किए गए है जिसमें स्पिन और तेज गेंदबाजी का अभ्यास तो क्रिकेटर कर ही सकेंगे साथ ही एक ऐसा विकेट भी तैयार किया गया है जो बल्लेबाजी के लिए मुफीद और सटीक स्ट्रोक्सं लगाने में सहायता प्रदान करेंगा।
नगर में क्रिकेटरों को अभी तक खुले में ही क्रिकेट का अभ्यास करना पडता रहा था अगर अत्यधिक सर्दी के कारण कोहरा गिर रहा हो तो उन्हें अभ्यास करने का कोई मौका नही मिल पाता था कमोवेश वही स्थिति गर्मी में भी बनी रहती थी जब कडी धूप में उन्हेे अभ्यास से वंचित रहना पडता था।
बारिश के दिनों में तो क्रिकेटरों को अभ्यास के बिना ही केवल फिटनेस करने के लिए विवश होना पडता था। अब इस अकादमी के शुरु होने से क्रिकेटरों को अभ्यांस करने से वंचित नही होना पडेगा। नगर के मध्य चमनगंज में स्थित अकादमी को खोलने का पूरा श्रेय नगर के कुछ उदीयमान प्रशिक्षकों का है जो चाहते है कि नगर में क्रिकेटरों को अभ्यास पूरे समय मिलता रहे।
रविवार को इन्डोंर क्रिकेट अकादमी के उदघाटन मौके पर अकादमी संचालक असरार खान, राशिद महमूद पार्षद, सलमान खान,सतीश जायसवाल, मोहम्मद आमिर, हिमांशु तिवारी , फैजान खान , राहुल गुप्ता व अरविन्द सोलंकी के साथ तमाम क्रिकेटर व क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।