संग्रामपुर/अजय तिवारी। प्रखंड के तिवारी टोला निवासी शहीद आदित्य कुमार उर्फ आलोक तिवारी सदैव अमर रहेंगे। एअर फोर्स के अधिकारी की हत्या जितनी शर्मनाक है। वहीं शहीद आलोक का स्मारक समाजिक समरसता और सौहार्द के लिए आने वाले दिनों में जाना जाएगा।
उक्त बातें आज शहीद आलोक के निर्माणाधीन स्मारक के कार्य का जायजा लेने पहुंचे मोतिहारी के बरियारपुर स्थित हरि सिंह सेवा संस्थान के संस्थापक हरि सिंह ने कही। इस दौरान उन्होंने घोषणा किया कि मैं अपने स्तर से शहीद आलोक के स्मारक को अत्याधुनिक रंग रोगन एवं रंग बिरंगे एलईडी बल्ब और फ्लैश से सुसज्जित करूंगा।
साथ ही स्मारक को एतिहासिक बनाने की दिशा में पहल करूंगा। इस अवसर पर सर्वप्रथम स्मारक निर्माण की पहल करने वाले सुप्रसिद्ध आराधना सम्राट संजय रमण ने कहा कि इस स्मारक स्थल को एतिहासिक बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रहा हूं। यह स्मारक शहीद अमर के अमरत्व प्रदान करेगा।
साथ ही लोगों में विद्वेष की भावना को दूर करते हुए समाजिक समरसता कायम करने में सफल होगा। मौके पर आनंद सिंह, वरीय पत्रकार राजन द्विवेदी अधिवक्ता आलोक चंद्र, नीरज शर्मा, मनोज ठाकुर, एसके पंकज, विनय कुमार, श्याम किशोर सिन्हा, विजय सिंह, सुनील साह, प्रमोद दास आदि मौजूद थे।