पूर्णिया : दो साल बाद निकलेगी रामनवमी शोभायात्रा, हर स्तर पर तैयारियां शुरू, तकरीबन 4 से 5 लाख श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद : पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया: (राजेश कुमार झा) : दो साल बाद इस बार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे भगवान श्रीराम एवं माता जानकी का रामनवमी की शोभायात्रा में.हर स्तर की तैयारियों के लिये आज रामनवमी शोभायात्रा कमिटी ने बैठक कर सबों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी दी गई|

बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी बड़ी जोर शोर से निकालने की त्यारी चल रही है.दो साल से कोरोना काल के कारण वश शोभायात्रा नहीं निकल पा रही थी, इस कारण इस वर्ष बहुत वृहद रुप से निकालने की तैयारी चल रही है| इसी को लेकर आज रामनवमी शोभायात्रा समिति के सदस्य,पदाधिकारीगण एंव कई संगठनों के सदस्य के साथ आज 20 मार्च 2022 को मधुबनी ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण में बैठक रखी गयी| जिसकी अध्यक्षता राजीव राय द्वारा की गई| बैठक में रामनवमी शोभायात्रा को वृहद रूप से तैयार करने के लिये आज एक कमेटी का गठन किया गया|

जिसमें हर स्तर पर तैयारी के लिये वीरेंद्र चौरसिया, सकलदीप राजपाल, पंचानंद यादव,मृगेंद्र देव,शंभू केसरी,संजय मोहन प्रभाकर, पंकज श्रीवास्तव,गुप्तेश कुमार, मनोहर सिंह एवं राजेश राय को संरक्षक बनाया गया और राजीव राय को संयोजक बनाया गया है| दूसरी तरफ प्रखंडों की जिम्मेदारी के लिये बबलू झा, बंटी यादव, बबलू सहाय, मनोज चौहान, पुलक राय, प्रवीण चौरसिया, राजेश गोस्वामी एवं राणा सिंह को विशेष जिम्मेदारी के साथ सहसंयोजक का प्रभार दिया गया है| रतन केसरी को कोषाध्यक्ष का प्रभार के साथ सुमन सौरभ को मीडिया प्रभारी का प्रभार दिया गया है|

शोभा यात्रा को भव्य रुप से निकालने के लिए अनेकों झांकियों के साथ डीजे,ढाक रथ और तमाम छोटे-बड़े भगवा झंडों से पूरा शहर सजाने की तैयारी हो रही है.इस बैठक में मुख्य रूप से गुप्तेश कुमार,राजेश गोस्वामी, अनंत भारती,मिथिलेश दास, राजेश यादव,नीलू सिंह पटेल, पवन पोद्दार,राणा गौतम सिंह राठौर,राकेश कुमार,राजेश कुमार,संतोष कुमार,किशोर कुमार,राजेश कुमार मंडल एवं एस एम झा आदि उपस्थित थे.