इन्डिया मोटर्स लीग ने रात्रिकालीन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता पर जमाया कब्ज़ा

उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। हसीन अहमद की कप्तानी पारी नाबाद 42 रन व गेंदबाज मनिन्दर सिंह की धारदार गेंदबाजी 10 रन पर तीन विकेट की बदौलत इन्डिया मोटर्स ने नगर की पहली रात्रिकालीन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता पर खिताबी कब्जा कर लिया। खिताबी भिडन्त में उसने दमदार प्रतिद्धन्दी नेशनल क्लब को खेल के लगभग हर क्षेत्र मे पछाड कर रख दिया।

नेशनल क्लब एक समय पर लीग चैम्पियन बनने की ओर अग्रसर था लेकिन इन्डिया मोटर्स के बेहतरीन क्षेत्ररक्षकों और गेंदबाजों ने उन्हेे सीमित कर दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेेबाजी करने उतरी नेशनल की टीम ने तेज शुरुआत की और चार ओवर में 42 रन ठोंककर अपने चैम्पियन बनने के इरादे जाहिर किए लेकिन एक रन आउट ने पूरी टीम का मनोबल ही तोड कर रख दिया और पूरी टीम महज 124 रनों पर सिमट गयी।

नेशनल के कप्ता्न शेख मोहम्मद मुश्ताक ने सर्वाधिक 32 व ओपनर अश्विनी सिंह ने 31 रनों का योगदान दिया। नेशनल के सात बल्ले्बाज दहायी का आंकडा छूने में भी असफल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इन्डिया मोटर्स के बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत की और उसका नुकसान भी उठाया 13 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजों ने बिना कोई जोखिम उठाए रनों का बनाने का सिलसिला जारी रखा और सत्यम दीक्षित 38 व सुशील राय के 29 रनों के योगदान ने इन्डिया मोटर्स को खिताबी जीत दिलवा दी।

इन्डिया मोटर्स ने जीत का लक्ष्य महज 16वें ओवर में ही प्राप्त कर लिया। लीग चैम्पियन बनने पर विजेता टीम इन्डिया मोटर्स को एक लाख रुपए की नगद धनराशि मिली। उपविजेता रही नेशनल क्लब को 51 हजार रुपए का पुरस्कार और बेस्ट बैटसमैन, बेस्ट बॉलर को 42 इन्च का एलईडी टीवी पुरस्कार स्वरूप दिया गया। विजेता और उपविजेता टीम को अंशुमान बुधौलिया ने पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़ें…