कोरोना: दो साल बाद पूरी तरह से खाली हुआ पटना एम्स का कोविड वार्ड

ट्रेंडिंग

पटना: दो साल बाद एम्स पटना का कोविड वार्ड पूरी तरह खाली हो गया है। अब यहां एक भी कोरोना पीड़ित मरीज भर्ती नहीं हैं। होली से पहले दो मरीज यहां भर्ती थे। 76 वर्षीय चंद्रदेव राय स्वस्थ होने के बाद 17 मार्च को डिस्चार्ज किए गए। वहीं पटना के पानापुर निवासी 86 वर्षीय पारस नाथ सिंह सांस की बीमारी के साथ किडनी और हृदय रोग से ग्रसित थे। पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे। उनकी मौत शनिवार को हो गई। 

कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि कोविड की शुरुआत के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि वार्ड में एक भी मरीज भर्ती नहीं हैं। एम्स पटना में अब कोरोना की लहर पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। बताया कि एक दिन पहले 186 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई। उसमें एक का भी संक्रमित नहीं पाया जाना एक सुखद संकेत है। पीएमसीएच, एनएमसीएच और आईजीआईएमएस के कोविड वार्ड पहले ही खाली हो चुके हैं।