आसनसोल/बीपी प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल आसनसोल लोकसभा की खाली पड़ी सीट से चुनाव लड़ने के लिये तृणमूल उमीदवार के तौर पर बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा देश की माया नगरी मुम्बई से सीधे आसनसोल पहुँच चुके हैं। जहाँ तृणमूल नेताओं से लेकर तृणमूल कर्मियों ने उनकी काफी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया पूरी रात तृणमूल नेताओं व कर्मियों का मिलने।
मिलाने का कार्य चलता रहा जिसके बाद आज शत्रुघ्न सिन्हा अपनी धर्म पत्नी पूनम सिन्हा के साथ नामांकन पत्र भरने के लिये आसनसोल के रबिन्द्र भवन पहुँचे जहाँ राज्य के मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी, मेयर सह विधायक विधान उपाध्याय, तृणमूल स्टेट सेकेट्री शिव दासन दासु, तृणमूल सांसद कल्याण बैनर्जी ने उनका जोरदार स्वागत किया।
बाजे-गाजे के साथ पश्चिम बर्धमान जिला शासक कार्यालय मे जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने दावा किया की आसनसोल की जनता दीदी के साथ है और वो ममता दीदी की अनुप्रेरणा से चुनावी मैदान मे उतरे हैं। इस लिये उनको इस चुनाव मे जितने की आसा ही नहीं बल्कि पूर्ण रूप से बिश्वास भी है।
यह भी पढ़ें…