स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : लगभग 22 महीने के बाद आखिरकार आठवीं कक्षा तक के बच्चों के स्कूल खुल गए है। सरकारी आदेश के बाद सोमवार को जमशेदपुर शहर व आसपास के कई इलाकों में आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। शहर के बिष्टुपुर इलाके के कई स्कूलों में नया सत्र आज से शुरू हो गया।
आज सिर्फ स्कूल का ही नजारा नहीं, बल्कि शहर का नजारा भी बदला-बदला दिखा। लगभग दो साल बाद ऐसा अलग माहौल देखने को मिला जब बच्चों के माता-पिता व अभिभावक बच्चों को तैयार कर स्कूल की ओर ले जाते हुए देखे गए। स्कूल गेट के अंदर प्रवेश करने पर बच्चों का स्वागत उनकी शिक्षिकाओं ने किया। कई स्कूलों में बच्चों को मानसिक रूप से सुकून देने की व्यवस्था की गई थी। बेल्डीह चर्च स्कूल में गेट के अंदर कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू के कटआउट लगे थे।
फिलहाल कुछ स्कूलों में आठवीं तक की पढ़ाई कुछ दिन पहले शुरू हो चुकी है। आज बिष्टुपुर क्षेत्र के ज्यादातर स्कूलों में नया सत्र शुरू हुआ। इन स्कूलों में आठवीं तक के बच्चे स्कूल के क्लासरूम में पढ़ाई करने पहुंचे। स्कूलों में कई तरह की जानकारियां लेने के लिए अभिभावक परेशान रहे।
यह भी पढ़े….