कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कोरोना संक्रमण की दूसरी और तीसरी लहर के बाद अस्पतालों में सामान्य ओपीडी बंद कर दी गई थी। अब सोमवार से दोबारा ओपीडी शुरू होगी। जिला प्रशासन ने जाजमऊ स्थित बीमा अस्पताल में सभी आईपी की सामान्य सर्जरी को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। यह जानकारी ईएसआईसी के सहायक निदेशक अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने दी।
उन्होंने बताया कि हमने सोमवार से आईपी की सामान्य सर्जरी शुरू करने का फैसला किया है। अस्पताल की सामान्य ओपीडी जिस तरह चलती है, चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में हर विभाग के डॉक्टरों की तैनाती हो गई है। पहले इस अस्पताल में सिर्फ सिजेरियन डिलीवरी और गाल ब्लैडर जैसी सर्जरी ही करने की सुविधा थी, क्योंकि डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अस्पताल में नहीं था। लेकिन, अब ज्यादातर विभागों में डॉक्टरों की तैनाती हो चुकी है। अब सिर्फ कुछ इक्विपमेंट्स आने बाकी है, जिसके बाद यह अस्पताल पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें…