मोतिहारी/राजन द्विवेदी : मोतिहारी स्थानीय निकाय प्राधिकार के चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
एक तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद पार्टी समर्थित उम्मीदवार बब्लू देव के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होकर मतदाताओं के गोलबंद करने का प्रयास किया।
वहीं राजद ने पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं को एकजूट करने के लिए राज्य स्तर के नेताओं को भी लगा दिया है।
इसी क्रम में पूर्व मंत्री व राजद नेता शिवचंद्र राम मोतिहारी पहुंचे।
शिवचंद्र राम ने एमएलसी चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की और कुछ नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद शिवचंद्र राम ने राज्य के सभी 24 सीट से राजद गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत का दावा करते हुए पूर्वी चंपारण जिला से पार्टी समर्थित उम्मीदवार बब्लू देव की भारी अंतर से जीत की बात कही।
वही पूर्व मंत्री व राजद नेता शिवचंद्र राम ने कहा कि मतदाताओं में राजद समर्थित उम्मीदवार के प्रति जिस तरह का उत्साह दिख रहा है।उससे यह लगता है कि राजद समर्थित उम्मीदवार के समक्ष दूसरे अन्य उम्मीदवार दिखाई नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायक और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में लगे हुए हैं और तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने के लिए पार्टी समर्थित उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने में लगे हैं।
बता दें कि बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव हो रहा है।
जिसके लिए 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी।स्थानीय प्राधिकार के चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निर्वाचित प्रतिनिधि मतदान करते है।