बिहार: राजद के MLC प्रत्याशी शंभू सिंह के चार बॉडीगार्ड हथियार समेत गिरफ्तार

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: राजद के एमएलसी प्रत्याशी शंभू सिंह के चार निजी बॉडीगार्ड को हथियार के साथ सोमवार को अहियापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शंभू सिंह ने अहियापुर के एक विवाह भवन में चुनाव कार्यालय खोला है। इसमें वह पहुंचे थे। इस दौरान गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची और हथियार लेकर खड़े उनके बॉडीगार्ड को गिरफ्तार कर लिया। जब्त हथियार में एक पिस्टल और तीन मस्कट जैसी रायफल है।

एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि चारों हथियारों के लाइसेंस में एक जम्मू-कश्मीर, दो उत्तर प्रदेश और एक मुजफ्फरपुर से जारी बताए गए हैं। ऑल इंडिया के लिए लाइसेंस है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि अवैध तरीके से वास्तविक हथियारों में बदलाव किया गया है। चुनाव को लेकर आचार संहिता और निषेधाज्ञा की धारा 144 लागू है। ऐसे में हथियारों का प्रदर्शन अवैध है।

अहियापुर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में मजिस्ट्रेट मुशहरी सीओ सतीश कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें एमएलसी प्रत्याशी शंभू सिंह के अलावा उनके गिरफ्तार बॉडीगार्ड धनौर के मुरारी कुमार, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के महेंद्र कुमार शर्मा, आजमगढ़ के मुन्ना शुक्ला और बलिया के अनिल ठाकुर को भी आरोपित बनाया गया है। आर्म्स एक्ट और आचार संहिता उलंघन की धारा लगाई गई है। हथियार के साथ गिरफ्तार निजी बॉडीगार्ड को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।