मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। मुकेश सहनी मुझे आश्वस्त नहीं कर पाए और लोकतंत्र की परंपरा के प्रतिकूल एनडीए ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया । राजद से हमारा पुराना नाता और रिश्ता है। टिकट लेकर देर रात मुजफ्फरपुर पहुंचे अमर पासवान ने अचानक वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) का दामन छोड़ राजद का दामन थाम लिया।
सोमवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में अमर पासवान ने राजद की सदस्यता और सिंबल दोनो ही चंद ही घंटों में प्राप्त किया। बोचहा से वीआईपी ने अमर पासवान के नाम की घोषणा भी कर रखी थी मगर अमर पासवान वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी पर भरोसा नहीं जता पाए और अपना पाला बदलकर राजद का दामन थाम लिया। अपने पिता स्व. मुसाफिर पासवान के सिंपैथी वोट पाने का प्रयास करते हुए बोचहाँ की सियासत में एक नया आयाम पेश कर दिया है।
अपने समर्थकों के साथ मुजफ्फरपुर स्थित आवास पहुंचे अमर पासवान ने कहा कि हमारी लड़ाई में कोई नहीं है क्योंकि वीआईपी सुप्रीमो ने मेरे पिता की भावना को आहत किया था। बीजेपी ने एनडीए से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। ऐसे में अब राजद का सहारा लेकर हम अपने पिता के सपने को पूरा करेंगे। बोचहा की राजनीति में राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामकर अमर पासवान ने एनडीए के सामने मजबूत चुनौती पेश की है। अमर पासवान के सामने एनडीए प्रत्याशी बेबी कुमारी और राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री रमई राम की पुत्री आमने-सामने होंगी।
यह भी पढ़ें…