जिस तरह का माहौल तैयार किया जा रहा है, वह गंभीर चिंता का विषय है : इनामुर नश्तर

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर शहर भर में विवाद बना हुआ है। शहर की गंगा-जमुना तहजीब और संप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ उन्माद को बढ़ावा देने वाली और राजनीतिक आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु आधे से ज्यादा झूठ पर आधारित फिल्म है। यह बात कानपुर निवासी पूर्व कैबिनेट मंत्री अब्दुल रहमान खान नश्तर के पौत्र कांग्रेस नेता इनामुर नश्तर ने कही।

उन्होंने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से एक विशेष राजनीतिक दल को खुश करने के लिए एक विशेष समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। फलस्वरूप आपसी भाईचारा और सद्भाव बिगड़ता दिख रहा है। जिस तरह का माहौल तैयार किया जा रहा है, वह गंभीर चिंता का विषय है। आज कानपुर शहर में जहां कहीं भी यह फिल्म लगी हुई है और जो दर्शक फिल्म देखकर सिनेमा घरों से बाहर आ रहे हैं, उनकी प्रतिक्रिया किसी भी समय समुदाय विशेष और समाज के लिए उग्र हो सकती है और कोई भी घटना फसाद का रूप ले सकती है।

नश्तर ने चमन गंज थाने पहुंचकर अपने देश और उनकी खुशहाली के लिए ऐसी घटिया सोच वाली फिल्मों और उनसे जुड़े निर्माता-निर्देशक और अदाकारों का बहिष्कार करते हुए इन्हें सख्त धाराओं की सजा दिलाने की अपील की, जो समाज को और धर्म विशेष को बाटकर निशाना बनाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें…