रांची : आज से अखाड़ों में शुरू हो जाएगा अस्त्र शस्त्र का अभ्यास

झारखंड

स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : आज पहली मंगलवारी है और श्रीराम की पूजा अर्चना में जुट गए हैं। शहर के 500 अखाड़ों में भगवा ध्वज की पूजा आरती होगी। साथ ही मंदिर में भगवा ध्वज स्थापित किये जायेंगे। आज से अखाड़ों में अस्त्र शस्त्र का अभ्यास शुरू हो जाएगा।

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा रात्रि 8 पूजा के बाद भव्य मंगलवारी झंडा शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल होंगे। श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के प्रवक्ता नमन भरतिया ने कहा कि सन्ध्या में बजरंगबली को 101 किलो लड्डू का भोग अर्पित किया जायेगा और प्रसाद बांटे जायेंगे। कोरोना के चलते पिछले दो सालों से मंगलवारी जुलुस और झंडा शोभायात्रा नहीं निकाली गई। ऐसे में चैती दुर्गा पूजा महासमिति ने यह निर्णय लिया कि इस वर्ष भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली जाएगी।

वहीं, रामनवमी के सफल आयोजन को लेकर चुटिया स्थित श्री राम मंदिर में इलाके के अखाड़ाधारियों की बैठक होगी। 27 मार्च को श्री महावीर मंडल केन्द्रीय समिति की आम सभा होगी। 27 मार्च को श्री महावीर मंडल जय सिंह यादव गुट ने अपर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में आम सभा बुलायी है।

यह भी पढ़े..