गोरखपुर/बीपी प्रतिनिधि। समाज तोड़ने वाले संवादों को सामाजिक समरसता से ही दूर किया जा सकता है। स्वयंसेवक ही समाज से भेदभाव को दूर कर सकते हैं। यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत ने सोमवार को गोरखपुर पहुंचने पर कही।
दूसरे दिन मंगलवार को उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने महंत अवैद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर भी पुष्प अर्पित किया और राम मंदिर आंदोलन के इस प्रणेता को याद किया। वे शाम पांच बजे संघ की ओर से आयोजित कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद भागवत वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें…