कानपुर : बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, रोज़ मिल रहे पॉजिटिव केस

उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी डेस्क। कोरोना संक्रमितों की संख्या और एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट तो दर्ज हो रही है। मगर पॉजिटिव केस लगभग रोजाना मिल रहे हैं। मंगलवार को दो नए पॉजिटिव रोगी रिपोर्ट किए गए हैं। दो हजार आरटीपीसीआर जांचें की गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक इमरजेंसी और ओपीडी में आ रहे गम्भीर मरीजों में भी कोरोना के लक्षण कम मिल रहे। मगर खतरा बरकरार है।

सीएमओ की सर्वे टीमों के भेजे सैम्पल निगेटिव मिल रहे हैं। इसलिए सैम्पल भी कम लिए जा रहे हैं, अब इसमें तेजी लाई जा रही है। अस्पतालों की इमरजेंसी में आ रहे गम्भीर रोगियों की एंटीजन जांच करने को कहा गया है। जो मरीज लक्षणों वाले हैं उनकी इमरजेंसी में एंटीजन जांच होगी। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह के मुताबिक होली बाद अब जांचों की संख्या बढ़ाई जा रही है और सर्वे टीमों को अलर्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें…