कानपुर, बीपी डेस्क। शहर में जहां एक तरफ डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। शहर में अब तक चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है लेकिन प्रशासन के हिसाब से यह डेंगू नहीं बल्कि वायरल है। शहर में जहां जहां पिछले बार डेंगू और जीका वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा था वहां एक बार फिर से मच्छरों ने लोगों को परेशान कर रखा है।
इन जगहों पर न तो फॉगिंग करवा रहे है और नहीं एंटी लार्वा छिड़काव। मंगलवार देर रात तक लाल-बंगला इलाके से तीन लोग डेंगू पॉजिटिव पाए जा चुके है, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल चकेरी थाना क्षेत्र में कई ग्रामीण इलाके पड़ते है जहां पिछली बार डेंगू और जीका वायरस के कई मरीज पाए गए थे। इन इलाकों की तरफ प्रशासन न तो फॉगिंग करवा रहा है और नही एंटी लार्वा का छिड़काव। इन इलाकों में कई बड़े तालाब भी है जिसकी वजह से पिछली बार डेंगू और जीका का प्रकोप बढ़ा था।