स्टेट डेस्क। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, UPMSP 24 मार्च से यूपी बोर्ड एग्जाम 2022 आयोजित कर रहा है. कक्षा 10वीं और 12वीं, दोनों की परीक्षा एक ही दिन शुरू हो रही है. यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल 2022 तक जारी रहेगी. बता दें कि परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में हो रहा है.
राज्य के कुल 8873 परीक्षा केंद्रों पर इस साल परीक्षा का आयोजन हो रहा है. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च 2022 से शुरू हो जाएगी. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में होगा. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक.
छात्रों की सहूलियत के लिए हम यहां परीक्षा की समय सारिणी दे रहे हैं. छात्र UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर भी इसे चेक कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा में एक लाख 16 हजार शिक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई है. इस बार यूपी बोर्ड ने अपने स्तर से केंद्र व्यवस्थापकों, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों और कक्ष निरीक्षकों की ऑनलाइन ड्यूटी लगाई है. नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी 75 जिलों में पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं.
इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं के कुल 51,92,689 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें कक्षा 10वीं के 27,81,654 हैं और 12वीं के 24,11,035. मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे लडकों की संख्या इस साल 15,53,198 है और लडकियों की 12,28,456. जबकि कक्षा 12वीं में 13,24,200 लडके और 10,86,835 लडकियां भाग लेने जा रहे हैं.
यूपी बोर्ड के चेयरमैन और निदेशक विनय कुमार ने कहा कि हाई स्कूल की परीक्षाएं 12 दिनों में समाप्त हो जाएंगी, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षाओं को 15 वर्किंग दिनों में पूरा कर लिया जाएगा.