सेंट्रल डेस्क/ बीपी टीम : पश्चिम बंगाल आसनसोल लोकसभा की खाली सीट के लिये आगामी 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है. जिस चुनाव को लेकर राज्य की तमाम राजनीतिक दल अपने अपने दलों का दम-ख़म दिखाने मे लगे हैं। चाहे वो चुनावी प्रचार हो या चुनावी सभा हो ऐसे मे जब नामांकन पत्र भरने का समय आता है. तो यह दिन उनकी पार्टियों की दमखम दिखाने के लिये अंतिम मौका होता है।
जिस मौक़े को वह किसी भी कीमत पर व्यर्थ नही जाने देना चाहते यही कारण है. कि तृणमूल उमीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने तृणमूल के हैविवेट नेताओं की मौजूदगी मे बैंड -बाजे के साथ अपना नामांकन पत्र भरा ठीक वैसे ही भाजपा उमीदवार अग्निमित्रा पॉल ने भी अपनी कोई कसर नही छोडी तृणमूल को मुहतोड़ जवाब देने के लिये अपनी पार्टी के हैविवेट नेता शुवेंदु अधिकारी, अर्जुन सिंह, जितेंदर तिवारी, किशनेन्दु मुखर्जी सहित कई नेताओं को लेकर बैंड -बाजे के साथ पश्चिम बर्धमान जिला शासक कार्यालय जाकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।