स्टेट डेस्क: बिहार विधानसभा के बोचहां (सुरक्षित) सीट के लिए उप चुनाव को लेकर पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बोचहां विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव को लेकर 17 से 24 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है। निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन दाखिल करने वालों में तीन पुरुष एवं दो महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
भाजपा की बेबी कुमारी एवं विकासशील इंसान पार्टी की गीता कुमारी ने दो-दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि राजद के अमर कुमार पासवान ने चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं, दो निर्दलीय उम्मीदवारों राजेश कुमार एवं राम विनय दास ने एक-एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। विभाग के अनुसार 17 से 21 मार्च तक कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। सभी पांच नामांकन पत्र बुधवार 23 मार्च को ही दाखिल किए गए हैं।
नामांकन पत्र गुरुवार तक दाखिल किए जाएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार 25 मार्च को सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 28 मार्च तक है। इस उप चुनाव को लेकर 12 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि मतगणना 16 अप्रैल को होगी और चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।