स्टेट डेस्क/पटना। बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए कई बच्चों के बीमार होने का मामला प्रकाश में आया है। इन बच्चों का इलाज गांधी मैदान के मेडिकल कैम्प में चल रहा है। वहीं कई बच्चों को पीएमसीएच भेजा गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
बीमार बच्चों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों बच्चे बिहार दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक फूट प्वाइजनिंग के कारण तमाम बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। आनन-फानन में गंभीर रूप से बीमार बच्चों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
बच्चों ने बताया कि और अव्यवस्था और खाना खराब होने के कारण उनकी तबीयत खराब हुई है। उनका कहना था कि जहां ठहरने की जगह थी वहां हालात बहुत खराब थे। आधी रात को उनको दूसरी जगह छोड़ा गया था। अच्छा खाना नहीं मिल पाने के कारण फूड प्वाइजनिंग हो गई।
यह भी पढ़ें…
विदित हो कि बिहार राज्य के गठन के प्रतीक के तौर पर 22 मार्च को हर साल बिहार दिवस मनाया जाता है। कोरोना के कारण पिछले तीन साल से बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका था, लेकिन तीन साल बाद फिर से पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान गुलजार हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 मार्च को बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन किया था।