कानपुर : अवैध खनन की सूचना पर डीएम ने लिया संज्ञान, खनन अधिकारी ने छापामारी कर पांच डंपर किये जब्त

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। जिलाधिकारी नेहा शर्मा को मध्य रात्रि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कल्याणपुर आवास विकास क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है और पनकी क्षेत्र में चार डम्पर से मिटटी का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल खनन अधिकारी को मौके पर भेजा।

आवास विकास, कल्याणपुर में औचक छापेमारी के दौरान मौके पर गहरा बेसमेंट होता पाया गया। साथ ही मौके पर एक डंपर व एक जेसीबी मिला। खनन का साक्ष्य मांगने पर उपस्थित लोग कोई भी साक्ष्य उपलब्ध नहीं करा सके। इस पर खनन अधिकारी ने जेसीबी एवं डंपर को सीज करने की कार्यवाही करते हुए बिना अनुमति के खनन किए जाने पर कठोर कार्यवाही की गई।

उसी समय पनकी क्षेत्र में चार डंपर मिले जिनके द्वारा मिटटी का अवैध परिवहन किया जा रहा था। खनन अधिकरी ने तत्काल चारों डंपर को पकड़ कर पनकी थाने के सुपुर्द कर दिया। जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सतर्क दृष्टि रखते हुए अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें…