सीतामढ़ी : महिला की हत्या की योजना बना रहे तीन सुपारी किलर गिरफ्तार

बिहार सीतामढ़ी

सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। जिले के बथनाहा में इश्क में धोखा खाई एक महिला को इतना गुस्सा आ गया की उसने अपने आशिक की पत्नी की हत्या करवाने के लिए सुपारी किलर को उसकी सुपारी दे दी। इधर अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना ही रहे थे कि पुलिस ने छापेमारी कर तीन बादमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या की षड्यंत्र में शामिल महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने हत्या की योजना बना रहे पांच अपराधियों में से तीन को गिरफ्तार किया है। साथ हीं पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। घटना की जानकारी देते हुए एसपी हर किशोर राय ने बताया कि बथनाहा थाना पुलिस को सूचना मिली की पांच की संख्या में अपराधी इकट्ठा होकर थाना क्षेत्र के बाजार स्थित चबूतरे पर अपराध की योजना बना रहे हैं। एसपी ने सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि मामले की छानबीन करें।

इधर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पांच अपराधी मौके से भागने लगे। पुलिस ने तीन अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया। जिनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के निवासी राहुल कुमार, अवधेश कुमार और विष्णु पासवान के रूप में की गई। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि सुरसंड थाना क्षेत्र के प्रवीण कुमार, जो सीतामढ़ी में अपना घर बनाये हुए हैं।

उनका संबंध शांति नगर निवासी तारा देवी, पति बैजनाथ सिंह से करीब पंद्रह था। इधर कुछ दिनों से प्रवीण तारा देवी से बातचीत करना बंद कर दिया था। जिससे गुस्साए तारा देवी ने उसकी पत्नी प्रियंका की हत्या की सुपारी बीस हजार में अपराधियों को दे दी और एडवांस के रूप में 16 हजार रुपए भी दिया। पुलिस ने उक्त महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार महिला तारा देवी ने भी मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। सभी को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें…