नालंदा : पूर्व मुखिया के घर घटी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी के आभूषण व नकदी बरामद, दो गिरफ्तार

नालंदा

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: तफ्तीश की दिशा सही हो तो अपराधी अवश्य पकड़े जाते हैं। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा की अगुवाई में कई कांडों का खुलासा हुआ। पिछले 21 फरवरी को वेना थाना क्षेत्र के सरथा गांव के पूर्व मुखिया शिव मोहन प्रसाद के घर पर भी संघ चोरी की घटना घटी थी जिसमें बदमाशों ने करीब 10 लाख रुपए के कीमती आभूषण एवं ढेर लाख नकदी की चोरी कर ली थी।

J

यह घटना तब घटी थी जब पूर्व मुखिया अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में पटना चले गए थे इस संबंध में पीड़ित द्वारा संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

एसपी के निर्देश पर टीम का गठन :

चोरी की इस वारदात के सफल उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम में वेना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव,वेना थाना के सहायक अवर निरीक्षक शिव कुमार राय, बैजनाथ कुमार, सिपाही रमेश प्रसाद यादव एवं मंटू कुमार राय को शामिल किया गया।

टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले पूर्व मुखिया के घर के एक केयरटेकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घटना के 3 माह पूर्व घर से एक मोबाइल चोरी हो गई थी। चोरी गए मोबाइल का आईएमइआई नंबर को सर्विलांस पर लेकर उस में प्रयुक्त सीम के आधार पर लगे सीम के धारक की पहचान करते हुए अंकित कुमार नामक युवक को हिरासत में लिया गया।

हिरासत में लिया गया अंकित कुमार पीड़ित के घर में पहले केयरटेकर का काम करता था। कड़ाई से पूछताछ के दौरान अंकित ने पुलिस को बताया कि उसका एक सहयोगी वेना थाना क्षेत्र के सर था गांव निवासी पप्पू राम का पुत्र प्रदीप कुमार के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था अभियुक्तों की निशानदेही पर गला का हार 3 सोने का चैन 5 जोड़ी सोने की टॉप्स, कंगन, झुमका, अंगूठी 52 पीस चांदी का सिक्का, बिछिया एवं ₹45500 नकद बरामद किए गए।

अभियुक्तों ने पुलिस को यह भी बताया कि चोरी के पैसे से लैपटॉप एवं मोबाइल खरीदा गया है। बेना थाना पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया। वेना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाशों को सजा दिलाने को लेकर कई तरह के साक्ष्य पुलिस ने जमा कर लिए हैं।