एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह को जेल से मिली राहत, सजा पर भी लगाई गई रोक

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करने के मामले में सात वर्ष कैद की सजा पाने वाले राजा भैया के करीब और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से एमएलसी प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह की जमानत मंजूर होने के बाद उन्हें जिला जेल से रिहा कर दिया गया।

बुधवार को निवर्तमान एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह को एमपी-एमएलए एसटीसी कोर्ट की ओर से फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करने के मामले में सात वर्ष की कैद और 25000 रुपये का अर्थदंड लगाया गया था। एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह को जेल जाना पड़ा था। अक्षय प्रताप सिंह के अधिवक्ता पूर्व डीजीसी शचीन्द्र प्रताप सिंह ने जिला जज के कोर्ट में इसी मामले पर अपील अर्जी दाखिल करते हुए अक्षय प्रताप को जमानत देने और सजा पर स्टे की मांग की थी। कोर्ट ने पूरे मामले पर स्थगन आदेश देते हुए एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह की जमानत को मंजूरी दे दी।

कल शाम 7 बजे अक्षय प्रताप प्रतापगढ़ जेल से रिहा हो गए। कुल मिलाकर राजा भैया को अब बड़ी राहत मिली है, क्योंकि अक्षय प्रताप सिंह एमएलसी का चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरीके से योग्य हैं और वह चुनाव भी लड़ेंगे।