बिहार दिवस: बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार दिवस के अवसर पर राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने राज्य के अलग-अलग जिलों से आए बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले पर विवाद जारी है.

विपक्ष नीतीश सरकार पर बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाकर हमलावर है. हालांकि, इस मामले में प्रदेश के शिक्षा मंत्री वियज चौधरी (Vijay Chaudhary) का कहना है कि अब सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. किसी के तबीयत में कोई गड़बड़ी नहीं है. सभी बच्चे स्वस्थ हैं. मामले की जांच होगी.

बिहार दिवस समारोह के दौरान दोपहर का भोजन करने के बाद कई बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने पर सीएम नीतीश के मंत्री ने कहा, ” सभी बच्चे ठीक होकर घर जा चुके हैं. अब कोई बच्चा अस्पताल में नहीं है. मामले में मजिस्ट्रियल जांच के लिए आदेश दे दिया है. जो दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.”