कानपुर : सरसैया घाट से ग्रीन पार्क के बीच बनेगा गंगा पुल, सेतु निगम ने यूपीसीडा को सौंपा डीपीआर

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। सरसैया घाट पर सेतु निगम 500 करोड़ रुपये से चार लेन का पुल बनाएगा। यह पुल शहर में बनने वाला सबसे लंबा पुल होगा। सरसैया घाट से 90 डिग्री पर बनने वाले पुल का 1.825 किमी कंकरीट का स्ट्रक्चर गंगा नदी पर होगा और 60 पिलर पर खड़ा होगा।

उसके बाद पुल से कटरी क्षेत्र में दो किमी लंबी सड़क बनेगी, जो उसे ट्रांसगंगा सिटी के गेट नंबर चार के पास बैराज मार्ग से जोड़ेगी। चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रस्तावित यूपीएसआईडीसी बोर्ड की बैठक में इस पुल निर्माण के लिए हरी झंडी मिलने की संभावना है। इससे बड़ा चौराहे से सीधे शुक्लागंज तक फर्राटा भरा जा सकेगा। शहर से शुक्लागंज, उन्नाव, लखनऊ आने-जाने वाले लाखों लोगों को जाम से निजात मिलेगी।

इस पुल की निर्माण लागत कम करने के लिए इंजीनियरों ने डिजाइन में कुछ बदलाव भी किए हैं। इसलिए पुल को 90 डिग्री में 1825 मीटर बनाया जा रहा है, जबकि दो किमी का बंधा डूब क्षेत्र में बनाया जाएगा।सेतु निगम की तरफ से तैयार डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, सरसैया घाट की ऐतिहासिक इमारत को बचाते हुए इसके दोनों तरफ से दो-दो लेन का निर्माण होगा, जो आगे डूब क्षेत्र में आपस में मिल जाएगा।

सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक कैसर मसूद अंसारी ने बताया कि पुल की डीपीआर यूपीएसआईडीसी को सौंप दी गई है। चूंकि सरसैया घाट से शुक्लागंज के बीच नदी का पाट चौड़ा है और इसे शुक्लागंज की तरफ सड़क से जोड़ना है। इसलिए इसकी लंबाई 1.825 किलोमीटर हो गई है। नया गंगा पुल करीब 800 मीटर लंबा है। बैराज और जाजमऊ पुल भी एक किलोमीटर से ज्यादा लंबे नहीं हैं।

यह भी पढ़ें…