सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। जिले के सोनबरसा बाजार स्थित कपड़ा मंडी में रात 11 बजे आग लगने की घटना में करोड़ों की संपत्ति खाक हो गयी। देखते ही देखते आग की लपटों ने अपने आगोश में दर्जनों दुकानों को ले लिया। सोनबरसा के इतिहास में यह सबसे बड़ा अग्निकांड बताया जा रहा है। रात भर आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों के साथ एसएसबी के जवानों ने भी मोर्चा संभाला।
इस घटना में कपड़ा, किराना और जूता-चप्पल की दर्जनों दुकान जलकर खाक हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर अग्निशामक विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। सोनबरसा के बीडीओ और स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची है। घटना के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक भारत नेपाल सीमा क समीप सोनबरसा बाजार में बीती रात अचानक 16 दुकानों में आग लग गई।
जिसके बाद वहां काफी अफरा-तफरी मच गई। वहीं, स्थानीय लोगों कीत अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी होगी। हालांकि आग लगने की असल वजह अभी पता नहीं चल सकी है। अगलगी की इस घटना में संजीत राज, प्रमिला देवी, राजकुमार पासवान के किराना दुकान, रंजीत साह, विशाल कुमार, राजकरण पासवान, लालबाबू पासवान, संजय महतो, रामाशीष राय, विद्या भूषण कुमार, मनीष कुमार, राजेश कुमार, शंकर शाह, राजेंद्र महतो, शंकर महतो, तपेश्वर महतो की दुकान जलकर राख हो गई।
आपको बता दें कि भारत के सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल के लोग भी भारत के रास्ते सोनबरसा बाजार में आकर अपने दैनिक उपयोग की सामग्री खरीदते हैं। इन दुकानों में आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया है। वहीं, दुकानदारों को अब अपने भविष्य और परिवार चलाने की चिंता सताने लगी है।
यह भी पढ़ें ..