पूर्णिया : वित्तीय अनियमितता के आरोप में राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. विजय निलंबित

पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. विजय कुमार को अगले आदेश तक निलंबित किया गया है। वहीं डॉक्टर वरुण कुमार को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज का अधीक्षक बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के जारी लेटर के अनुसार डॉ विजय कुमार (बिहार स्वास्थ्य सेवा) अधीक्षक राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पूर्णियों के विरूद्ध वित्तीय अनियमितता, कदाचार, अनुशासनहीनता, कर्त्तव्यहीनता बरतने, महिला चिकित्सा के विरुद्ध अभद्र व्यवहार करने संबंधी आरोप तथा जिला पदाधिकारी के द्वारा गठित जांच समिति द्वारा समर्पित जाँच प्रतिवेदन में प्राप्त अनुशंसा के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

वर्णित आरोपों की गम्भीरता के आलोक में सम्यक् विचारोपरान्त बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2005 के नियम 9 के संगत प्रावधान के तहत डॉ. विजय कुमार अधीक्षक, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल,पूर्णियों को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए निलंबित किया गया है। साथ ही डॉ. वरूण कुमार ठाकुर, प्राध्यापक नाक, कान एवं गला विभाग, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पूर्णिया को अगले आदेश तक अधीक्षक, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पूर्णिया के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें …