-वर्षों से चल रहा था मिलावटी सरसों तेल का धंधा, एसडीओ राकेश कुमार ने कर दी छापेमारी
तेघड़ा/ बेगूसराय, बीपी टीम : अनुमंडल मुख्यालय तेघड़ा बाजार में मिलावटी सरसों तेल का कारोबार बड़े पैमाने पर चलने की गुप्तसूचना पर 25 मार्च की सुबह 9.00 बजे अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं प्रखंड प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामकुमार द्वारा अवैध तेल के ठिकाने पर छापामारी की गई। उस समय 20,260 केजी मिलावटी सरसों तेल की टैंकर संख्या UP67/AT2995 के द्वारा पाइप से बड़े-बड़े टंकी में अनलोड किया जा रहा था।
इसके अलावा 165 जिसमें टीन में लगभग 13-13 केजी अलग-अलग ब्रांड का जैसे पालकी, सखी, गुलमोहर ब्रांड का लेबल लगा हुआ था। इसके इतर 558 खाली टीन जिस पर टेलीफोन, पालकी कोल्हू एवं सखी का रेपर पर लगा हुआ था को जब्त करते हुए सील किया गया। वहीं कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के इस कार्रवाई की आमलोगों में सराहना की जा रही है।
बताया जाता है कि तेघड़ा बाजार के कन्हैया भवन के बगल के गोदाम में सरसों तेल माफिया पुरानी बाजार निवासी शिवजी पोद्दार के पुत्र लक्ष्मण पोद्दार के द्वारा अवैध तरीके से मिलावटी सरसों का तेल टैंकलोरी से मंगवा कर बड़े-बड़े टंकी में स्टोर करने के बाद डिब्बे में पैकिंग, सीलिंग और लेबलिंग करवाई जाती थी। जिसमें सरसों तेल कंपनी के कई ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगाकर तेघड़ा क्षेत्र के अलावा दूर-दराज तक सप्लाई की जाती थी।
बड़े-बड़े प्लास्टिक के जार में मिठाई दुकानों, होटलों एवं अन्य क्षेत्रों में कम कीमत पर पहुंचाई जाती थी। जानकारों की माने तो यह गोरखाधंधा वर्षों से चलाई जा रही थी। परंतु प्रशासन को भनक तक नहीं लग रही थी या अंजान बनी बैठी थी। लेकिन जैसे ही एसडीओ राकेश कुमार को जानकारी मिली तो उन्होंने बगैर समय गवांए कार्रवाई कर दी।