कानपुर/ बीपी टीम : आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान वर्तमान वर्ष में ग्रीष्म ऋतु के आगमन के दृष्टिगत रखते हुए जनपद के पेयजल समस्या, विद्युत समस्या के त्वरित समाधान, मच्छर जनित संक्रामक रोग, पशुओं के संक्रमण सम्बन्धी बीमारियों की रोकथाम आदि हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को पहले से ही समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश। समस्त विभाग अपनी कार्यो योजना बनाते होंगे उक्त कार्यों को समय से सुनिश्चित कराएं ताकि आम जनमानस को सुविधा हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त कार्यालयाध्यक्ष से अपेक्षा की जाती है कि वह अपने-अपने कार्यालय में प्याऊ केन्द्र स्थापित करें। क्षेत्रीय प्रबन्धक, रोडवेज को निर्देशित किया जाता है कि जनपद के सभी बस स्टाप पर पेयजल हेतु प्याऊ केन्द्र की स्थापना की जाए। महाप्रबन्धक, जल संस्थान, कानपुर को निर्देशित किया जाता है कि सार्वजनिक स्थलों में प्याऊ केन्द्र स्थापित किये जाये, तथा पेयजल हेतु पर्याप्त टैंकरों की भी व्यवस्था की जाए।
उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि ऐसे सूखाग्रस्त क्षेत्रों का चिन्हिकरण करके उन स्थलों की विशेष निगरानी करते हुए पेयजल की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़े….