नालंदा : बालू खनन के खिलाफ पुलिस ने खोला मोर्चा, बालू से लदे तीन ट्रक जब्त

नालंदा बिहार बिहारशरीफ

-चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। बालू माफियाओं द्वारा बालू की हो रही अवैध खनन के खिलाफ दीपनगर थाना पुलिस ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान दीपनगर थाना हध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने थाना क्षेत्र से कंचनपुर पुल के पास अवैध बालू से लदा से तीन ट्रक जब्त किया है। जब्त किए गए बालू की अनुमानित कीमत हजारों में बताई जा रही है।

थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध बालू से भरी ट्कंरक कंचनपुर पुल से होते हुए निकलने वाली है। सूचना के तत्काल बाद एक टीम का गठन कर उक्त स्थान पर वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया। जहां अवैध बालू से लदे ट्रक को जब्त किया गया। हालांकि वाहन चेकिंग को देखकर तीनो ट्रक के चालक मौके से भाग खड़े हुए। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जब्त करते हुए संबंधित ट्रकों के चालक एवं उनके मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी पुलिस अपने बयान पर दर्ज कर रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसी सूचनाएं मिल गई है कि कुछ बालू माफिया बालू की तस्करी करने में जुटे हैं। इसके लिए बालू माफिया स्थानीय लोगों की भी मदद ले रहे हैं। पुलिस उन सभी लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस की कार्रवाई के बाद बालू ऊपर तस्करों में हड़कंप का माहौल उत्पन्न हो गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ चिन्हित स्थानों पर दीपनगर थाना पुलिस की टीम को विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। इतना ही नहीं वैसे वाहनों की विशेष जांच पड़ताल की जा रही है जो बालू से लदा है।

यह भी पढ़ें…