सरकार की मजदूर-कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ 12 सूत्री मांगो को लेकर विभिन्न ट्रेड यूनियनो की आज से दो दिनो की आम हडताल

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने आज से दो दिनों की राष्ट्र व्यापी हडताल शुरू कर दिया है।इस हडताल के दौरान को रेलवे, सडक परिवहन, बैंक, बीमा कार्यालय भी बंद रहेंगे। यह आम हडताल केंद्र सरकार की उन नीतियों के खिलाफ किया जा रहा है, जिनसे कर्मचारियों, किसानों और आम लोगों पर बुरा असर पड़ रहा है। हडताल मे विभिन्न ट्रेड यूनियनोट्रेड के अलावे कोयला, स्टील, ऑयल, टेलीकॉम, पोस्टल, इनकम टैक्स, बैंक और बीमा क्षेत्रों भी शामिल हैं। हडताल जिन 12 सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा है।

उनमें श्रम संहिता रद्द करने, आवश्यक प्रतिरक्षा सेवा अधिनियम (ई डी एस ए) समाप्त करने, कृषि कानून वापसी के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की 6 सूत्रीय मांग पत्र को पूरा करनै, नेशनल मोनिटाइजेशन पाॅलिसी रद्द करने, सभी सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण की नीति पर तत्काल रोक लगानै, हर तरह का निजीकरण बन्द करनै, गैर आयकर दाता परिवार को प्रतिमाह 7500 रूपये की नगद और खाद्य सहायता प्रदान करनै, मनरेगा के आवंटन में वृद्धि करनै, शहरी गरीबों को भी रोजगार गारंटी कानून का लाभ देने।

आंगनवाडी़, मध्याह्न भोजन कर्मी और अन्य योजना के कर्मियों को नियमित वेतन और सामाजिक सुरक्षा देनै, सभी अनौपचारिक क्षेत्र के मजदूरों को सार्वभौम सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने महामारी के दौरान जनता की सेवा करने वाले अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा और बीमा सुविधा उपलब्ध करानै, राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और सुधारने के लिए संपदा कर आदि के माध्यम से अमीरों पर लगा कर कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सार्वजनिक आवश्यकताओं में सार्वजनिक निवेश बढाने, पैट्रोल उत्पाद पर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में पर्याप्त कटौती करनेऔर मूल्यवृद्धि को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने, ठेका श्रमिक, योजना कर्मियों का नियमतीकरण करने और सभी को समान काम का समान वेतन देने के अलावे नई पेंशन योजना को रद्द कर, पुरानी पेंशन योजना बहाल करो, कर्मचारी पेंशन योजना के तहत न्यूनतम पेंशन में पर्याप्त वृद्धि की मांग भी शामिल है।

यह भी पढ़े…