हैदराबाद,तेलंगाना/अंकिता राय। अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित मुख्यालय वाली स्लेबैक फार्मा कंपनी ने हैदराबाद में अगले 3 वर्षों के लिए 20 मिलीयन डॉलर का अतिरिक्त निवेश के साथ अपने विस्तार की योजनाओं की घोषणा की है। इस विस्तार के दौरान कंपनी सीजी एमपीलैब और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लांच कर रही है।
स्लेबैक फार्मा जटिल जेनेरिक और विशेष दवाओं के विकास में लगी हुई।इस कंपनी ने अपना कार्यभार 2017 में हैदराबाद में शुरू किया था। शुरुआती दिनों में 35 लोगों साथ शुरू होने वाली कंपनी में अब कुल 106 लोग कार्यरत हैं।
स्लेबैक फार्मा के संस्थापक और सीईओ अजय सिंह के साथ उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने एक बैठक में विस्तार योजनाओं की घोषणा की। मंत्री के टी रामा राव ने कहा कि इस विस्तार योजनाओं को जानकर बड़ी खुशी हो रही है, कंपनी नई ऊंचाइयों को छुए जिससे कंपनी और हैदराबाद दोनों का नाम रोशन हो।
यह भी पढ़े…