मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। ‘बोचहा में भाजपा जीतेगी और भारी बहुमत से जीतेगी। आपने देखा है कि चारों ओर योगी-योगी और मोदी-मोदी हो रहा है यहां भी वही होगा ।’ मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज मुजफ्फरपुर मे लघु उद्यमी संघ की बैठक मे शामिल होने के बाद पत्रकारों से बतियाते हुए ये बातें कहीं। भीआइपी सुप्रिमो मुकेश सहनी से सम्बंधित पूछे गये एक सवाल पर उन्होने कहा, हमने मुकेश सहनी को अपना स्वेंसेवक दिया, अपना एमएलसी का रिक्त सीट देकर उन्हें एमएलसी बनाया फिर मंत्री पद दिया।
उन्हे काम करने के लिए भेजा गया था, यह सब उन्हें काम करने के लिए दिया न कि हेलीकॉप्टर से घूमकर निषादों को ठगने के लिए। जो मोदी और योगी ( योगी आदित्यनाथ ) को अपशब्द कहे, बिहार के नेताओं को छुटभैया कहे उसके लिए हमारे यहां कोई जगह नही है। उद्यमियों के एक कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर पहुंचे लघु उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन कश्मीरी फाइल्स और मुकेश सहनी दोनो पर खुलकर बोले।
बोचहा उपचुनाव पर भाजपा उम्मीदवार बेबी कुमारी की भारी जीत का दावा करते हुए अपने पूर्व सहयोगी मुकेश सहनी पर जमकर वे खूब जमकर बरसे। शाहनवाज हुसैन ने मुकेश सहनी को हेलीकॉप्टर नेता तक कह दिया। अपनी बात की शुरुआत उन्होने विधानसभा में कश्मीरी फाइल्स के टिकट जलाने पर प्रतिक्रिया देते हुए की। उन्होनै कहा कि वे लोग वहां नहीं गए थे, पर वे कश्मीर गये हैं। उन्हो ने जाना है कि कैसे वहां के महलों में रहनेवाले लोग सड़क पर खुले में आ गए, वह भी माइनस 42 डिग्री तापमान में। कैसे सेबो के बगान में दिन गुजरनेवाले मालिकों को खाने के लाले पड़ने लगे।
यदि उनकी समस्या पर कोई फिल्म बना दिया तो किसी के पेट में दर्द क्यों होने लगा है ? राजद को जो मामला समझ मे नही आता है, तो वह उस मामले को भाजपा का एजेंडा बता देता है। दूसरी ओर बोचहा उपचुनाव में भाजपा प्रत्यासी की भारी जीत का दावा करते हुए मंत्री शाहनवाज ने दावा किया कि यहां हर जगह योगी-योगी और मोदी- मोदी का डंका बज रहा है और यहां भी वही होगा जो यूपी मे हुआ है। मुकेश सहनी को हमने अपने स्वयंसेवक दिया अपने कार्यकर्ता दिए तब जाकर उनके तीन विधायक बने।
वह खुद चुनाव हार गए उसके बावजूद उन्हें हम लोगों ने एमएलसी बनाया, मंत्री बनाया। भाजपा के एमएलसी का सीट खाली हुआ था वह सीट हमने उनको दिया हमने उनको मंत्रीपद इसलिए नहीं दिया था कि वह हेलीकॉप्टर नेता बने। हमने उन्हें गरीब मछुआरों की सेवा के लिए उनके विकास के लिए उन्हें बिठाया था। पर वे हेलीकॉप्टर से घूमते रहे और मछुआरों को ठगने का काम किया। पहले हमारे अध्यक्ष को चेतावनी दी। बस उनके सारे विधायक अलग हो गए ।नैतिकता के आधार पर उनको इस्तीफा दे देना चाहिए था।नहीं दिए तो हटा दिए गये।
यह भी पढ़ें…