बिहार कप कराटे चैम्पियनशिप-2022 : एक्टिविटी जोन के प्रशिक्षुओं ने जीते दो स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक

बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। बिहार दिवस पर पटना के नौबतपुर में आयोजित ‘बिहार कप कराटे चैम्पियनशिप-2022’ में शामिल पश्चिम चम्पारण जिला के अंडर-19 आयुवर्ग के एक्टिविटी जोन नरकटियागंज शाखा के सभी छव प्रतिभागियों ने संघर्षपूर्ण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने पदक प्राप्त कर नरकटियागंज व पश्चिम चम्पारण का मान बढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षक विश्वजीत कुमार के नेतृत्व में ‘ओपेन माइंड बिरला इंटरनेशनल स्कूल’ नौबतपुर पटना में 27 मार्च 2022 को कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

एक्टिविटी जोन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार के अनुसार नौबतपुर चैम्पियनशिप में 48 किलोग्राम वर्ग में शिवम कुमार ने स्वर्ण, 55 किलोग्राम के वर्ग में नर्गिस खान ने स्वर्ण, 42 किलोग्राम वर्ग में नैतिक कुमार ने रजत, 55 किलोग्राम बसन्त कुमार यादव ने रजत, 52 किलोग्रान में सौम्या जायसवाल ने रजत, 42 किलोग्राम के वर्ग में निशांत शरण ने काँस्य पदक प्राप्त किया।

एक्टिविटी जोन के सचिव द्वी ब्लैक बेल्ट हिमांशु शेखर के हवाले से ख़बर है कि स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष अभय कुमार अतुल और सचिव पंकज कामली ने वारियर्स स्पोर्ट्स एंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के निदेशक अखिलेश कुमार और एक्टिविटी जोन पश्चिम चंपारण की टीम को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया।

नरकटियागंज के सामाजिक कार्यकर्ता वर्मा प्रसाद, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, ई. उमेश जायसवाल, प्रो. एन. डी.ओझा, दिनेश जायसवाल, कृष्ण कुमार पाठक, अतुल कुमार, विवेक कुमार, डॉ ए.के.सिंह एवं सुनील कुमार वर्मा, अवधकिशोर सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।

यह भी पढ़ें…