मोतिहारी/राजन द्विवेदी। बिहार में बढ़ते अपराध पर अब सियासत तेज हो गई है। पिछले 25 मांर्च को मोतिहारीं के चिरैया थाना छेत्र के लालबेगिया में दिन दहाड़े अपराधियों ने शिक्षक राम विनय सहनी को गोलियों से भून दिया था। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था और अब विपक्षी पार्टियों के नेता भी लगातार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं।
इसी कड़ी में राजद के नेता व शिवहर लोक सभा के पूर्व प्रत्यासी फैसल अली मृतक के परिवार से मिलने उनके घर पहुचे। राजद नेता फैसल अली अपनी पार्टी के मोतिहारी प्रभारी मणि श्रीवास्तव के साथ उन पीड़ितों से मिल ढाढस बढ़ाया और फिर उसके बाद गांव वालों के सामने हो स्थानीय डीएसपी से त्वरित कार्यवाई के लिए आग्रह किया।
इस बीच मीडिया से बात करते हुए फैसल अली ने कहा कि जनता को अब सिस्टम से भरोसा उठने लगा है। क्योंकि जिस राज्य का मुख्य मंत्री सुरक्षित नहीं है उस राज्य कि जनता भला कैसे सुरक्षति रह सकती है। हलाकि उन्होंने लोगो से आग्रह भी किया कि किसी कि छोटी मोटी बात को आपस में बैठ कर सुलझा लेना ही बेहतर है।
यह भी पढ़ें…