बोचहा विधानसभा उपचुनाव राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवंअभ्यर्थियों के साथ अनुश्रवण कोषांग की बैठक

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। बोचहां बिहार विधान सभा उप निर्वाचन के अंतर्गत व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के तत्वाधान में समाहरणालय सभा कक्ष में पॉलीटिकल पार्टी के प्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ बैठक की गई। बैठक में व्यय प्रेक्षक तमीज वेंडन भी मौजूद थे। व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल अधिकारी गोपाल अग्रवाल ने निर्वाचन प्रचार कार्य में विभिन्न स्तर पर किए जाने से संबंधित नियमों की जानकारी उपस्थित प्रतिनिधियों को दी।

उन्होंने बताया कि उक्त निर्वाचन में 10,000 से अधिक की राशि नगद के रूप में व्यय नहीं की जा सकती है। वहीं निर्वाची अधिकारी ने भी उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए नियमानुसार व्यय करने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट कहा यदि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो कार्रवाई की जाएगी। वही बैठक में उपस्थित व्यय प्रेक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि शांतिपूर्ण,स्वच्छ एवं पारदर्शी निर्वाचन में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।

उन्होंने नोडलअधिकारी को निर्देशित किया कि प्रचार कार्य से संबंधित किसी भी तरह की सभा, रैली ,मीटिंग की सतत वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करें। सभी खर्च को नियमानुसार पंजी में दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को यह भी जानकारी दी गई किसी की भी शादी/ विवाह जन्मदिन के मौके पर यदि प्रचार कर रहे पाए जाते हैं तो फिर उसका भी खर्च उन्हीं पर जाएगा।

वही नोडल पदाधिकारी एनसीएमसी कोषांग कमल सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक चैनलों एवं सोशल मीडिया पर विज्ञापन प्रसारण से पूर्व एनसीएनसी कोषांग से अनिवार्य रूप से अनुमति लेने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इलेक्ट्रॉनिक चैनल, सोशल मीडिया वेबसाइट ,यूट्यूब चैनल, केबल चैनल, आकाशवाणी, दूरदर्शन पर विज्ञापन प्रसारण से पूर्व हर हाल में एमसीएमसी कोषांग से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।उन्होंने बताया कि किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेड़ न्यूज़ प्रसारित या प्रकाशित करने पर कार्रवाई की जाएगी।

वही बैठक में प्रेक्षक महोदय ने एलडीएम को निर्देश दिया कि इनकम टैक्स से समन्वय बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें। कैश ट्रांजैक्शन एवं कैश मूवमेंट पर अचूक नजर रखी जाए। उत्पाद अधीक्षक जो उन्होंने निर्देशित किया कि शराब की होम डिलीवरी करने वाले तत्वों एवं इस के व्यापार में लगे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें…