बिहार में विश्वविद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया होगी तेजी- शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार सरकार ने विधानसभा में राज्य के विभन्नि महावद्यिालयों और विश्वविद्यालयों में 4500 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने का आज आश्वासन दिया। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्य नीतीश मिश्रा के ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए कहा कि महावद्यिालयों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को सौंपी गई नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने में बहुत अधिक समय लगा इसलिए विश्वविद्यालय सेवा आयोग को फिर से महावद्यिालयों और विश्वविद्यालयों में नियुक्ति के लिए अधिकृत किया गया है। मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण भी नियुक्ति में देरी हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि 1664 अतिथि शिक्षकों को इस शर्त पर काम पर रखा गया था कि शिक्षकों की नियमित नियुक्ति के बाद उनकी सेवाएं समाप्त हो जाएंगी।

आपको बता दें कि बीपीएससी ने उच्च माध्यमिक स्कूलों शिक्षकों के 6 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 28 माार्च थी जिसे बढ़ाकर अब 11 अप्रैल 2022 कर दिया गया। बिहार लोक सेवा आयोग की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अब 11 अप्रैल तक आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।