मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने देश भर में टोल टैक्स बढा दिया है। यह बढोतरी 8 से 11 प्रतिशत तक हुई है। मुजफ्फरपुर से गुजरने वाले एनएच 57 ( फोरलेन ) के मैठी टोल प्लाजा पर अब एक अप्रैल से हल्के चारपहिया निजी वाहन से एकतरफा यात्रा के लिए 120 रुपये लिए जा रहे थे, बढोतरी के बाद 130 रुपये लिए जाएंगे।
वृद्धि की यह दर 8.33 प्रतिशत है। मिनी बस का टोल टैक्स पहले 195 रुपये था जिसे बढा कर 215 रुपये कर दिया गया है। यह बढोतरी 10.26 प्रतिशत है। इसी तरह बस एवं ट्रकों का टोल टैक्स 405 रुपये से बढा कर 445 रुपया कर दिया गया है।
दो तरफा यात्रा के लिए हल्के चारपहिया वाहन को 200 रुपये, मिनी बस को 320 औऔर बस, ट्रक को 670रुपये टोलटैक्स लगेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर ने इससे सम्बंधित आदेश जारी कर दिया है। बताते चलें कि एनएचआइ ने पिछले साल अप्रेल मे भी टोलटैक्स मे बढोतरी की थी।
यह भी पढ़ें…