मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर हमला, सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़े, पुलिस ने 50 लोगों को लिया हिरासत में

Local news दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर कुछ लोगों ने हमला किया। बताया जा रहा है कि, परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर को भी हमलावरों ने तोड़ दिया। यहीं नहीं गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए हैं।

इस घटना की जानकारी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम आवास में घुसकर तोड़फोड़ की है। उन्होंने इस घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस उन्हें रोकने के बजाय रास्ता दिखाने का काम कर रही थी।

घटना की जानकारी देते हुए दिल्ली नॉर्थ डीसीपी ने बताया कि केजरीवाल के विधानसभा में ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दिए गए बयान के खिलाफ भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन जारी था। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने बवाल मचाते हुए सीसीटीवी तोड़ दिया और मुख्यमंत्री आवास के बाहर पेंट फेंका। इस घटना को लेकर 50 लोगों को हिरासत में लिया है और इन पर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें…