कल जारी हो सकता है बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट!

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कल जारी हो सकता है। इस बार 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है। इससे पहले बिहार बोर्ड ने इंटर का परिणाम पहले ही घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com रिजल्ट देख सकते हैं।

सूत्रों की मानें तो जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कई छात्रों को टॉपर वेरिफिकेशन के लिए पटना बोर्ड में बुलाया गया है। इससे लगता है कि इस बार भी टॉपर की लिस्ट में इस विद्यालय से स्टूडेंट्स शामिल होंगे। वहीं, चंपारण की भी एक छात्रा टॉपर में शामिल हो सकती है।

बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा (Bihar Board BSEB 10th Exam 2022) 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच हुई थी। 10वीं की परीक्षा के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का आंसर की 8 मार्च को जारी की किया गया था और छात्रों को 11 मार्च, 2022 तक आपत्तियों के लिए मौका दिया गया था।