सेंट्रल डेस्क: लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 15 के 7वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में रविंद्र जडेजा के नेतृत्व वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। लखनऊ की टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। मोहसिन खान की जगह तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स में तीन बदलाव हुए हैं।
मोईन अली की वापसी हुई है। इन दोनों टीम की टूर्नामेंट शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उनकी हार का कारण शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का नहीं चल पाना था। ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले मैच में वे इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगी। चेन्नई और लखनऊ दोनों को वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने के बाद मैच गंवाना पड़ा था और ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी परिस्थितियां भिन्न नहीं है जहां दूसरी पारी के दौरान ओस काफी प्रभाव डाल सकती है।
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, दुशमंता चमीरा, आवेश खान, एंड्र्यू टाय
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, डेवोन कॉन्वे, एडम मिल्ने