सेंट्रल डेस्क/बीपी टीम : आज महीने का पहला दिन में कुछ राहत भरा रहा है और पेट्रोल डीजल के दामों में आज बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। इससे पहले पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ता जा रहा था । वहीँ बुधवार को पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच गया था और गुरुवार की सुबह एक बार फिर दामों में इजाफा हो गया था। वहीँ गुरुवार को पेट्रोल जहां 101.37 रहा था तो वहीं डीजल 92.93 रुपये रहा था। लेकिन आज राहत रही और पेट्रो कीमतों के दाम स्थिर बने रही है । वहीँ बीते दस दिन में नौंवी बार पेट्रोल के दाम में अबतक 6.39 रुपये, डीजल के दाम 6.41 रुपये प्रतिलीटर बढ़ चूका हैं।
वहीँ बीते दस दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हो रही थी। लेकिन गुरुवार को दोनों पेट्रोलियम पदार्थों में 80-80 पैसे की वृद्धि हुई थी। वहीं बुधवार को पेट्रोल 100.57 रुपये प्रतिलीटर तथा डीजल 92.13 रुपये प्रतिलीटर पहुंच गया था और स्पीड पेट्रोल 103.27 रुपये प्रतिलीटर बिका था। वहीँ दस दिनों में दोनों के दामों में नौवीं बार वृद्धि हुई।
पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि से वाहन मालिकों का परेशानी बढ़ती जा रही है। बुधवार को आठवीं बार वृद्धि के बाद 21 मार्च से अब तक पेट्रोल प्रतिलीटर 5.59 रुपये तथा डीजल प्रतिलीटर 5.61 रुपये महंगा हो चुका है। 21 मार्च को पेट्रोल 94.98 रुपये और डीजल 86.52 रुपये प्रति लीटर था।पेट्रोल एंड एचएसडी डीलर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुनील शरण गर्ग ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को भी पेट्रोल 80 पैसे प्रतिलीटर तथा डीजल 70 पैसे प्रतिलीटर महंगा हुआ था। स्पीड पेट्रोल 102.47 रुपये प्रतिलीटर बिका था। इसी तरह गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल व डीजल के दामों में 80-80 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। अब पेट्रोल 101.37 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 92.33 रुपये प्रतिलीटर हो गया है, वहीं प्रीमियम स्पीड पेट्रोल 104.07 रुपये प्रतिलीटर से बिक रहा है।
इस तरह बढ़े पेट्रोल व डीजल के दाम :
तिथि पेट्रोल डीजल
01 अप्रैल 101.37 92.93
31 मार्च 101.37 92.93
30 मार्च 100.57 92.13
29 मार्च 99.77 91.33
28 मार्च 98.97 90.63
27 मार्च 98.67 90.27
26 मार्च 98.17 89.72
25 मार्च 97.38 88.92
23 मार्च 96.58 88.12
22 मार्च 95.78 87.32
21 मार्च 94.98 86.52