सेंट्रल डेस्क: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 15 के 8वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से तीन विकेट की हार मिली थी, हालांकि टीम कम स्कोर के बावजूद मैच को करीबी बनाने में सफल रही थी। पंजाब किंग्स ने अपना अभियान जीत से शुरू किया और टीम अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। क्योंकि उसने अपने पहले मैच में 200 से ज्यादा रन गंवा दिये थे। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के क्वारंटीन पूरा करने के बाद खेलने की उम्मीद है, जिससे पंजाब के आक्रमण को मजबूती मिलेगी।
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती