स्टेट डेस्क: कहते हैं बेटियां बेटों से कम नहीं होतीं. पटना एनआईटी की अदिति ने फेसबुक में 1.6 करोड़ के पैकेज की नौकरी लेकर इस बात को सौ आने सच कर दिखाया है. अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वे जगह बना रही हैं. ऐसे तो बिहार के कई छात्र हैं जो बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करते हैं लेकिन पटना की अदिति को 1.6 करोड़ का पैकेज मिला है. ये ऑफर फेसबुक ने उन्हें दिया है.
अदिति को इतना बड़ा पैकेज मिलने के साथ ही पटना एनआईटी का रिकॉर्ड ब्रेक हो गया है. अदिति को पटना एनआईटी में अब तक का सबसे बड़ा पैकेज मिला है. इससे पहले फेसबुक की तरफ से 50 से 60 लाख ही अधिकतम पैकेज का ऑफर दिया गया था. फेसबुक की तरफ से यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है. अदिति पटना एनआईटी में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की छात्रा हैं. अभी फाइनल ईयर में हैं.